Shameful…the girl student who was going with her friend was made to take off her clothes and kissed her forcibly…thousands of students got angry

वाराणसी 02 Nov, (एजेंसी)- IIT-BHU में शर्मनाक घटना सामने आई है। रात डेढ़ बजे अपने दोस्त के साथ जा रही लड़की को तीन युवकों ने गन प्वाइंट पर रोकते हुए अलग-अलग करते हुए लड़की के साथ गंदी हरकतें की। आरोपियों ने जबरन किस करने के बाद लड़की के कपड़े उतरवाए और वीडियो बनाई। इस घटना के विरोध में गुरुवार को स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए। गुरुवार सुबह करीब 2500 छात्रों ने राजपूताना हॉस्टल के सामने प्रोटेस्ट किया। इसके बाद विरोध की हवा पूरे कैंपस में फैल गई।

देखते ही देखते हजारों की संख्या में छात्र विरोध में शामिल हो गए। पूरा कैंपस बंद करा दिया गया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए और कैंपस बंद करने की मांग भी की। छात्रों ने कहा- कैंपस में बाहरी तत्वों का प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए। छात्रा से छेड़छाड़ की ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले साल 2017 में भी एक छात्रा के साथ इसी तरह छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिससे पूरा देश हिल गया था, लेकिन बावजूद इसके अभी भी BHU कैंपस में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं।

***********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *