Poison mixed in Delhi's air, even breathing became difficult;Environment Minister called a review meeting

नई दिल्ली 01 Nov, (एजेंसी) : दिल्ली की हवा दिन व दिन खराब हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज लगातार पांचवें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 373 पर पहुंच गया। जबकि, बीते दिन यानी 31 अक्टूबर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 214 दर्ज किया गया था। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई है।

 राष्ट्रीय राजधानी और उसके उपनगरों में धुंध छाई रही और शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार (30 अक्टूबर) को यह 347 और रविवार को 325 था। इस बीच, आर्थिक राजधानी मुंबई में हवा की गुणवत्ता 173 AQI के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में थी।

अब इस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी नाराजगी जताई है। जस्टिस एसके कौल की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने मंगलवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उनके द्वारा शुरू किए गए उपायों को गिनाते हुए एक हफ्ते के भीतर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *