03.05.2022 – तारा के रैम्प वॉक ने फैशन वीक में लगा दी आग. बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया ने बॉम्बे फैशन वीक 2022 फाइनल डे पर शो स्टॉपर बन अपने हुस्न के जलवे बिखेरती हुई दिखाई दी है। तारा ने इस फैशन शो में डिज़ाइनर डॉली जे के लिए रैंप वॉक करते हुए नजऱ आई है। हमेशा ही अपने लुक्स से चलते चर्चाओं में रहने वाली तारा ने इस दौरान थाई हाई स्लिट ड्रेस कैरी की थी इसमें बैक पर कटआउट था। इस ड्रेस में वह अपनी परफेक्ट बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई और भी ज्यादा खूबसूरत दिख रही थी।
तारा ने ड्रेस से मैचिंग गोल्डन मेकअप कर रखा था। इस बीच उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था। फैंस तारा की इन फोटोज को बहुत पसंद कर रहे हैं। वर्कफ्ऱंट के बारें में बात की जाए तो तारा की मूवी हीरोपंती 2 हाल ही में रिलीज की गई है। इस मूवी में तारा टाइगर श्रॉफ के अपोजिट दिखाई दिए।
इससे पहले तारा सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू मूवी तड़प में नजर आई थीं। पर्सनल लाइफ के बारें में बात की जाए तो तारा करीना कपूर के कजिन अरमान जैन को डेट कर रही हैं। दोनों हमेशा साथ दिखाई देते है और सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के लिए प्यार जताते रहते हैं।
*****************************************