Under the rule of Punjab Government, 36 villages of Garhshankar Pass are deprived of health facilities Avinash Rai Khanna

होशियारपुर ,26 अक्टूबर (एजेंसी)। भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जब प्रदेश की बागडोर अकाली-भाजपा सरकार के हाथों में थी तब गढ़शंकर के बीत इलाके में स्थित बीनेवाल गांव में लोगों को सेहत सुविधाएं मुहैय्या करवाने के लिए अकाली-भाजपा सरकार की तरफ से प्राईमरी हैल्थ सैंटर खोला गया था परंतु प्रदेश की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के राज में गढ़शंकर बीत के करीब 36 गांव सेहत सुविधाओं से वंचित हो गए हैं।

उक्त विचार खन्ना ने इस मामले पर प्रदेश की आप सरकार को घेरते हुए व्यक्त किए। खन्ना ने कहा कि पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने बेहतर ढंग से चल रहे पी.एच.सी. सैंटरों को डी-ग्रेड कर उन्हें आम आदमी क्लीनिकों में तब्दील कर दिया और अब गढ़शंकर के बीनेवाल स्थित प्राईमरी हैल्थ सैंटर के बंद होने का मामला सामने आने से यह लगता है कि आने वाले समय में प्रदेश के लोग सेहत सुविधाओं से पूरी तरह वंचित हो जाएंगे।

खन्ना ने बताया कि बीनेवाल में अकाली-भाजपा सरकार द्वारा खोले गए इस प्राईमरी हैल्थ सैंटर से बीत क्षेत्र के करीब 36 गांव सेहत सुविधाएं ले रहे थे। इसके पश्चात यह पी.एच.सी. अस्पताल बना दिया गया परंतु आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद इस अस्पताल में सेहत सुविधाओं पर जैसे विराम ही लग गया है। जनता की व्यथा के अनुसार यहां के डॉक्टर 2 बजे ही अस्पताल से भाग जाते थे और अब यहां कोई डॉक्टर ही नहीं मिलता। इस अस्पताल में सभी तरह का साजो सामान व मशीनरी मौजूद है परंतु यहां मरीजों को देखने के लिए कोई डॉक्टर नहीं है।

बीत क्षेत्र के लोगों को गढ़शंकर तथा दूर दराज स्थित अस्पतालों में जाकर सेहत सुविधाएं लेनी पड़ती हैं। खन्ना ने कहा कि अगर जल्द प्रदेश सरकार ने इस अस्पताल को पुन: शुरू न करवाया तो वे इस अस्पताल को पुन:  चलवाने संबंधी अगले संघर्ष की रूपरेखा तैयार करेंगे।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *