Four including a teenager died due to fever and stomach ache

*जिला अस्पताल में 12 मरीज भर्ती*

चित्रकूट ,25 अक्टूबर (एजेंसी)। बुखार व पेट दर्द से किशोरी समेत चार लोगों को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजन शव को अपने घर ले गए। इसके अलावा बुखार, जुकाम, खांसी व उल्टी दस्त से ग्रसित 12 मरीज भर्ती हुए है।

बांदा जिले के कमासिन निवासी राजू की पुत्री शंखी (14) को बुखार व पेट दर्द के चलते नाना इंद्रपाल ने बुधवार की सुबह भर्ती कराया। भरतकूप क्षेत्र के भैसौंधा निवासी परदेशी (70), मऊ थाना क्षेत्र के बरिया रामनगर निवासी गनपत (65) व मुख्यालय के भैरोंपागा निवासी गुडिया देवी (55) को परिजनों ने बुखार व पेट दर्द  के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शवों को अपने घर ले गए। इसके अलावा राजापुर थाना क्षेत्र के पियरिया माफी निवासी रघुवंश कुमार का तीन माह का पुत्र छोटू, अशोह निवासी शांतनु सिंह (40), कैलहा निवासी अमित का चार माह की पुत्री नंदिनी, कर्का पडरिया निवासी पैसुनिया (22), अगरहुंडा निवासी पन्नालाल का तीन वर्षीय पुत्र देवांश, पहरा निवासी अभिलाषा (34), पथरा नया गांव निवासी पुनिया (42), नांदी तौरा निवासी विजय लक्ष्मी (36), मानिकपुर निवासी संतोष की 17 वर्षीय पुत्री सोनम, चकला राजरानी निवासी कमलेश (22), ममसी बुजुर्ग निवासी लवलेश (32), कोलगदहिया निवासी रामप्रसाद (30) को बुखार, पेट दर्द, जुकाम, खांसी, बुखार व उल्टी दस्त के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *