Fog becomes time Speeding SUV collides with truck parked on road, 12 people killed

चिक्कबल्लापुर (कर्नाटक) 26 Oct,  (एजेंसी): बेंगलुरु के पास चिक्कबल्लापुर के बाहरी इलाके में बेंगलुरु-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर गुरुवार को एक एसयूवी के खड़े ट्रक से टकरा जाने से 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना में दो अन्य घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि सुबह की धुंध की वजह से ड्राइवर देख नहीं सका और हादसा हाे गया। चिक्काबल्लापुर के एसपी डी.एल. नागेश ने कहा कि एसयूवी पीछे से एक ट्रक से टकरा गई, इसमें 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं। घटनास्थल का दौरा करने वाले एसपी ने कहा, ” पीड़ित आंध्र प्रदेश से आ रहे थे।”

पुलिस ने कहा कि मृतक आंध्र प्रदेश के गोरंटला का रहने वाले था और बेंगलुरु के होंगसंद्रा में रहते थे। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *