लखनऊ 02, May (आरएनएस)।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने- 7 कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी। कई प्रकरणों में उन्होंने सम्बंधित विभागों के उच्चाधिकारियों से वार्ता भी की।
उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य के जनता दर्शन कार्यक्रम में आज समस्याओं को सुनने के लिए नयी व्यवस्था की गयी। टेन्ट व शामियाना लगवाकर कुर्सियों की व्यवस्था की गयी और सबके लिए समुचित सत्कार की व्यवस्था भी की गयी और इन्हीं कुर्सियों पर जनता जनार्दन को बैठाया गया। उप मुख्यमंत्री मौर्य ने सभी समस्याग्रस्त लोगो के पास जा जाकर उनकी समस्याये सुनी व उनके समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
****************************************