Child bride's jewel came to see Baba Mahakal, participated in Bhasma Aarti, said she will come again

उज्जैन ,22 अक्टूबर (एजेंसी)। कलर्स चैनल के टीवी सीरियल बालिका वधू में गहना का किरदार निभाने वाली नेहा आज सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने उज्जैन पहुंची। वे भस्म आरती में शामिल हुई और महाकालेश्वर मंदिर स्थित सिद्धिविनायक गणेश और साक्षी गोपाल मंदिर पर पहुंचकर भी भगवान के दर्शन किए।

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक शर्मा (बाला गुरु) ने बताया कि बालिका वधू में गहना का किरदार निभाने वाली नेहा मर्दा आज सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करने महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंची थी। जहां वे महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दी। बाबा महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया से नेहा ने कहा कि बाबा महाकाल की भस्म आरती देखकर अच्छा लगा।

जिंदगी में पहली बार मैंने यह भस्म आरती की। मैं प्रयास करूंगी कि हर बार यहां आ पाउ और बाबा महाकाल के दर्शन कर पाऊं। बता दें कि नेहा मर्दा बालिका वधू, डोली अरमानों की, चट्टी बट्टी जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी हूं।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *