BJP will form government by winning more than 150 seats in Rajasthan Poonia

जयपुर 22 Oct, (एजेंसी) : राजस्थान में उपनेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी के जयपुर के आमेर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डा. सतीश पूनियां ने दावा किया है कि प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव में डेढ़ सौ से अधिक सीटें जीतकर भाजपा प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी।

डा. पूनियां ने भाजपा की जारी हुई प्रत्याशियों की दूसरी सूची में उन्हें फिर से आमेर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मीडिया से बातचीत में यह दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा आमेर से लेकर पूरे राजस्थान में 150 से अधिक सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी।

भाजपा द्वारा उन्हें फिर से आमेर से चुनाव मैदान में उतार देने के बाद उन्होंने क्षेत्र के बुगलिया ग्राम पंचायत के चंदपुरा जाटान गाँव और दादर धाम पहुंचकर बड़े-बुजुर्गों और संतों का आशीर्वाद लिया।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *