Big negligence in Anganwadi center Innocent child dies due to giving 4 vaccines simultaneously

विदिशा 16 Oct, (एजेंसी) । मध्य प्रदेश विदिशा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 9 महीने के मासूम को एक साथ चार वैक्सीन लगाने से मौत हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस टीकाकरण करने वाले एएनएम पर सवाल उठ रहे हैं। यह पूरा मामला करारिया थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदानगर का है।

बताया जा रहा है कि 12 अक्टूबर को पिता सुनील कुशवाह अपने नौ महीने के मासूम को आंगनबाड़ी में एएनएम द्वारा एक साथ चार टीके लगाए गए थे। पिता के अनुसार, वैक्सीन के पहले मासूम पूरी तरह से स्वस्थ था। वैक्सीन लगने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद इलाज के लिए उसे जिला अस्पातल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने उसके शव को दफना दिया था, लेकिन बाद में वैक्सीन से मौत होने की आशंका के बीच एसडीएम से परमिशन लेकर मासूम के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम कराया गया। सीएसपी राजेश तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले में जांच करने और एएनएम से पूछताछ करने की बात कही है। वहीं मौत किस कारण हुई इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *