Harsh firing in Bihar, dancer shot

सासाराम 16 Oct, (एजेंसी): बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र में एक जन्मदिन की पार्टी की खुशी मातम में बदल गई जब खुशी में चलाई जा रही गोली नृत्य कर रही नर्तकी को जा लगी। गोली लगने से नर्तकी घायल हो गई।

पुलिस के मुताबिक, कौपा गांव में श्याम किशोर पांडेय के पोते का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इस मौके पर अखंड कीर्तन और प्रीतिभोज के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देर रात को जब सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नृत्य हो रहा था, तभी लोग खुशी में फायरिंग करने लगे। इस दौरान एक गोली नृत्य कर रही नर्तकी को जा लगी।

गोली लगने से अफरा तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नर्तकी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *