Big accident in MP 4 youth drowned in Tapti river, 2 pulled out, search for 2 continues...

बुराहनपुर ,15 अक्टूबर (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में आज रविवार को बड़ा हादासा हो गया। जहां ताप्ती नदी में 4 युवक डूब गए। जिसमें से दो युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, दो अन्य युवकों को तलाशने में एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना ताप्पी नदी के हथनूर पुल का है। बताया जा रहा है कि चारों युवक बैलों को नहलाने के लिए आए हुए थे। इस दौरान सभी गहरे पानी में डूबन गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

टीम ने तत्काल युवकों के तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। काफी मशक्कत के बाद टीम ने दो युवकों को ढूंढ निकाला। जिसमें एक युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। नदी में डूबे चारों युवक ग्राम सिरसौदा के बताए जा रहे हैं फिलहाल टीम अन्य दो युवकों को तलाशने में जुटी हुई है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *