There will be no competition between Dinky and Salar now, Shahrukh has stepped back

14.10.2023 (एजेंसी)  –  जब से प्रभास अभिनीत फिल्म सालार के 22 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में आने की घोषणा हुई है, यह लगातार चर्चा में बनी हुई है, क्योंकि इसी दिन शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।अब जो खबर आ रही है, उससे न सिर्फ शाहरुख, बल्कि प्रभास के प्रशंसक भी खुशी से झूम उठेंगे।दरअसल, इन दोनों फिल्मों के बीच अब टकराव टलने की खबरें जोर पकड़ रही हैं।दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने एक्स पर लिखा, डंकी और सालार के बीच टकराव टल सकता है। डंकी को आगे बढ़ाए जाने की खबरें हैं। लिहाजा दोनों फिल्में अलग-अलग दिन रिलीज होगी।उधर सूत्रों ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा, पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़ा काम बचा होने के कारण डंकी की रिलीज टल सकती है।

इसे लेकर निर्माताओं की तरफ से आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।सोशल मीडिया पर डंकी ट्रेंड में है। ज्यादातर प्रशंसक इस पर खुशी जाहिर कर रहे हैं, वहीं कुछ को विश्वास नहीं हो रहा है कि डंकी के पोस्ट प्रोडक्शन की वजह से फिल्मों के बीच टकराव टल रहा है। एक ने लिखा, शाहरुख 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद सालार से डरने वाले नहीं हैं। एक ने शाहरुख का वो ट्वीट याद दिलाया, जिसमें उन्होंने कहा था, डंकी फिक्स ही है। अब क्या माथे पर गुदवा लूं।ज्यादातर फिल्म विशेषज्ञों की मानें तो इस टकराव से दोनों फिल्में बुरी तरह प्रभावित होंगी।ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, सालार-डंकी के साथ आने से दोनों फिल्मों को अच्छा-खासा नुकसान होगा।

उनके मुताबिक, फिल्मों के प्रोडक्शन हाउस को इस पर सोचना चाहिए।सोशल मीडिया पर शाहरुख और प्रभास के प्रशंसक भी आपस में भिड़ गए हैं। दोनों एक-दूसरे पर मीम्स बना रहे हैं। विवाद न बढ़े, इसलिए भी फिल्मों को साथ न लाने पर बात चल रही है।डंकी का निर्देशन जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म की कहानी डंकी फ्लाइट पर केंद्रित है। फिल्म में पंजाब का एक लड़का दिखाया जाएगा, जो कनाडा जाने के लिए डंकी फ्लाइट वाला रास्ता लेगा।इसमें शाहरुख के साथ पहली बार तापसी पन्नू नजर आएंगी। यह फिल्म राजकुमार हिरानी फिल्म्स और शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बन रही है।

इसमें शाहरुख एक आर्मी अफसर का किरदार निभाएंगे।केजीएफ फ्रैंचाइजी के निर्देशक प्रशांत नील के निर्देशन में बनी सालार पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन वीएफएक्स का काम बचा होने की वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई। इस फिल्म में प्रभास संग श्रुति हासन और जगपति बाबू नजर आएंगे।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *