The bravery of this girl spread all over the world, she single-handedly killed 25 terrorists.

येरूशलम ,11 अक्टूबर (एजेंसी)। इजरायल और हमास के बीच पांच दिन से युद्ध जारी है। इस युद्ध ने चारों तरफ तबाही मचा रखी है। जो हमास, इजरायल के सामने खुद को मजबूत समझ रहा था और हर तरफ खून की होली खेल रहा था, वो 25 वर्षीय इनबिल की बहादुरी के सामने अपने घुटने टेक दिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमला के दौरान एक इजरायली महिला ने हौंसले से मोर्चा संभाला और चुन-चुनकर 25 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। हमले के वक्त वह घर-घर जाकर लोगों को हथियार दे रही थी।

इस लड़की ने गांव के लोगों के एक ग्रुप का नेतृत्व करके दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर किबुत्ज के करीब एक गांव को ढहने से बचा लिया। 25 वर्षीय इनबिल की बहादुरी के कारण हमास के आतंकी  कब्जा नहीं कर पाए। बता दें कि इनबिल गांव की सुरक्षा प्रमुख भी है। इजरायल में ऐसे सुरक्षा प्रमुख हर गांव में तैनात है। आतंकियों के सफाए के बाद गांव को खाली करा लिया गया है। फिलहाल इनबिल तेल अवीव के एक होटल में ठहरी हुई हैं। उन्होंने 9 अक्टूबर को अपना 25वां जन्मदिन भी मनाया।

***********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *