Sanjay Singh did not get relief, custody period extended - MP fears encounter

नई दिल्ली ,10 अक्टूबर (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मंगलवार को भी राहत नहीं मिली और कोर्ट ने उनकी हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया। मतलब संजय सिंह अभी और ईडी की हिरासत में रहेंगे। दिल्ली शराब घोटाले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह की हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी है।

विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल के कोर्ट में पेश हुए संजय सिंह ने कोर्ट में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा अगर बाहर मेरा एनकाउंटर हो जाएगा तो किसकी जिम्मेदारी होगी। इसके जवाब में ईडी ने कहा है कि इसकी जिम्मेदारी हमारी होगी। उन्होंने कहा कि ईडी ने उन्हें बाहर ले जाने का प्रयास किया, जिसपर कोर्ट ने कहा कि बिना सूचना दिए ईडी उन्हें कहीं नहीं ले जा सकती। शराब घोटाले में संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उनके दो और करीबियों से भी पूछताछ की गई है।

सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी से भी ईडी ने लंबी पूछताछ की है, साथ ही दिनेश अरोड़ा और संजय सिंह को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई। श्वष्ठ का दावा है कि सर्वेश मिश्रा के जरिए ही 2 करोड रुपए संजय सिंह को पहुंचाए गए थे।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *