08.10.2023 (एजेंसी) – फिल्म जवान के साथ-साथ निर्देशक एटली भी चर्चा में आ गए हैं और बेशक शाहरुख खान की इस फिल्म से जुडऩे के बाद अब बॉलीवुड में भी उनका कद ऊंचा हो गया है।उनके निर्देशन की खूब तारीफ हो रही है। इसी बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि एटली अपनी नई फिल्म सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ बनाने वाले हैं।आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने हालिया इंटरव्यू में एटली ने अल्लू के साथ फिल्म करने पर बात की।
उन्होंने कहा, मैंने अल्लू को अपनी अगली फिल्म की कहानी सुना दी है। अभी उसी पर चर्चा चल रही है। मैं अब आप सभी को बहुत जल्द एक खुशखबरी देने वाला हूं।एटली ने बताया कि अल्लू के साथ उनका प्रोजेक्ट लगभग तय ही है।एटली और अल्लू दोनों की ब्लॉकबस्टर जोड़ी वाकई दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगी।एटली कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं, वहीं पुष्पा जैसी फिल्म के बाद अल्लू की दीवानगी भी प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलने लगी है।ऐसे में निर्देशक और अभिनेता की इस जोड़ी के साथ आने से बेशक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचेगा।
बताया जा रहा है कि अल्लू और एटली लंबे समय से साथ काम करने की सोच रहे थे और अब आखिरकार दोनों नई पैन इंडिया फिल्म के लिए एक नए सफर की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं।अल्लू को हाल ही में फिल्म पुष्पा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।इससे भी खास बात यह है कि वह ये पुरस्कार पाने वाले पहले तेलुगु अभिनेता बने हैं।पुष्पा में अल्लू ने एक चंदन तस्कर का किरदार निभाया था और अपने दमदार अभिनय से दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक का दिल जीत लिया था।
अब वह इसका दूसरा भाग पुष्पा: द रूल लेकर आ रहे हैं। आजकल अल्लू इसी फिल्म की शूटिंग में जुटे हैं।अल्लू की झोली में 6 फिल्मफेयर पुरस्कार, 3 नंदी पुरस्कार और 1 राष्ट्रीय पुरस्कार आ चुका है। वह फोर्ब्स इंडिया की 100 शीर्ष सितारों की सूची में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। उन्हें लोकप्रिय स्टाइलिश स्टार के रूप में भी जाना जाता है।एटली ने फिल्म राजा रानी से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी और उनकी पहली ही फिल्म हिट रही थी।
इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का विजय पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ डायलॉग राइटर के तमिलनाडु स्टेट पुरस्कार से नवाजा गया था।इसके बाद उनके निर्देशन में बनीं थेरी, मर्सलऔर बिगिल जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।एटली की जवान की रिलीज के बाद अब इसके दूसरे भाग जवान 2 को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
******************************