Dr. Mustafa Yusuf Ali Gom received 'Mahatma Gandhi Ratna Award'

08.10.2023  –  सुप्रसिद्ध समाजसेवी और  केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम को कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023’  समारोह में बॉलीवुड सिंगर पद्मश्री उदित नारायण, निर्माता धीरज कुमार, एसीपी संजय पाटिल, एसीपी बाजीराव महाजन, दिलीप सेन, सुनील पाल, के के गोस्वामी, अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत, पंकज बेरी, अरुण बख्शी, अली खान, रमेश गोयल, जीतेन्द्र कुमार तिवारी, जीनत एहसान कुरैशी, डांसर शिरीन फरीद, समाजसेविका सुंदरी ठाकुर और मधुमंगल दास की उपस्थिति में ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड’ दे कर सम्मानित किया गया।

विदित हो कि डॉ मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम , मुंबई के कांदिवली में अंजुमन ए नजमी दाऊदी भोरा जमात के सचिव हैं। अब तक श्री गोम को सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा उन्हें ‘गौ भारत भारती’ सम्मान, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा उन्हें ‘वाग्धारा’ सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने भी राजभवन में डॉ. बीआर अंबेडकर पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया है। इसके अलावा डॉ मुस्तफा यूसुफ अली गोम को हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता मुकेश ऋषि ने भी ‘फेस ऑफ इंडिया’ अवार्ड दे कर सम्मानित किया है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *