The invitation for consecration of Shri Ram Janmabhoomi temple will be taken from the religious meeting to be held on 8th October Chandrakant Raipat

*खूंटी, चतरा, पलामू व दुमका से निकली शौर्य जागरण यात्रा 156 सभा करते हुए 8 अक्टूबर को रांची पहुंचेगी* 

रांची 06 Oct, (एजेंसी) : विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा में झारखंड के चार दिशाओं खूंटी, चतरा, पलामू और दुमका से अलग अलग निकलकर शौर्य जागरण यात्रा में 156 सभाए करते हुए, रांची के  जगन्नाथ मैदान धुर्वा पहुंच रहे हैं। 8 अक्टूबर को वहां धर्मसभा आयोजित है जिसमें  संत–महंत के अलावा, अलग–अलग हिन्दू संगठन और झारखंड प्रांत के सभी जिलों से लोग आ रहें हैं । उन सभी से हमलोग बौद्धिक मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष एवं रांची के धर्मसभा कार्यक्रम के संयोजक चंद्रकांत रायपत ने प्रेस वार्ता में उक्त बातें कही।  उन्होंने कहा कि श्रीरामलला का मंदिर का आमंत्रण सभी जिलों से होता हुआ रांची आ रहा है। खराब मौसम होने के बावजूद भी श्रीराम भगत द्वारा रथ का स्वागत जोर-शोर से सभी स्थानों में किया गया।8 अक्टूबर के धर्म सभा से पुरे प्रांत और राष्ट्र को एक संदेश भी जायेगा।

उन्होंने कहा कि आज धर्म विरोधी शक्तियां हर क्षेत्र में संगठित होकर बहुत तेजी से कार्य कर रहीं हैं और देश को बाटने का कार्य कर रहीं हैं और इसका निशाना हिंदू धर्म समाज के लोगो को बनाया जा रहा है, धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा हैं.राज्य सरकारें आज मन्दिर में हस्तक्षेप और राजनीति कर रहीं हैं। मंदिर पर राजनीति के करण धार्मिक असमानता देखने को मिल रही है,

श्री रायपात ने आगे कहा कि आने वाला वर्ष हिन्दू समाज के लिए स्वर्ण मंगल वर्ष होगा क्योंकि जनवरी 2024 श्री रामलला जी के जन्मस्थल अयोध्या में मंदिर का निर्माण पूर्ण हो जाएगा और वहां प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. हिंदू-सनातन संस्कृति एवं हिंदू समाज एक काल को सदियों सदियों तक स्मरण रखेगी। प्रभु श्री राम के जीवन से सभी हिंदू समाज को प्रेरणा मिलती है। इस धर्म सभा में धार्मिक आस्था केंद्रों के साथ-साथ प्रांत के उन क्रांतिवीरों को भी स्मरण किया जाएगा, जिन्होंने अपने  समाज, देश, धर्म, संस्कृति की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की आहुति दे दी। इसमें भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू-कानू, नीलांबर-पीतांबर, ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, वीर जतरा टाना भगत, पांडेय गणपत राय, तिलका मांझी, बुधु भगत जैसे धूरंधर वीर सामिल हैं।आज उनके बलिदानों की गाथाओं को युवा पीढ़ी को बताना अनिवार्य है।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत समाजिक समरसता प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र ने बताया 7 अक्टूबर को झारखंड प्रांत के चार कोनों से चले रथ चार अलग अलग स्थानों पर विश्राम करेंगे तथा सुबह आरती के पश्चात पूजा-अर्चना कर के 8 अक्टूबर को धर्म सभा के लिए प्रस्थान करेगी। इस यात्रा का संचालन प्रांत यात्रा संयोजक रंगनाथ महतो, प्रांत यात्रा प्रमुख दीपक ठाकुर व प्रांत यात्रा सहप्रमुख संजय चौबे व मनोज वर्णवाल कर रहें हैं। इसके अलावा चारों केंद्रो से निकले रथ यात्रा को सभी जिला के विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति के लोगो द्वारा सफ़लता पूर्वक यात्रा और सभा का आयोजन किया गया।

सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख व धर्मसभा आयोजन के सहसंयोजक मिथिलेश्वर मिश्र, रांची महानगर के अध्यक्ष कैलाश व धर्मसभा आयोजन के सहसंयोजक कैलाश केसरी, मदन बगरिया प्रांत प्रचार-प्रसार प्रांत कोषाध्यक्ष, शिव शंकर साबू प्रांत सहकोषाध्यक्ष सहप्रमुख प्रकाश रंजन उपस्थित थे.

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *