Film promoter Sanjay Bhushan Patiala received - VB Mumbai Celebs Achievers Award.

02.10.2023   –  मुंबई में वृंदा भंडारी द्वारा आयोजित ‘वी बी मुंबई सेलेब्स अचीवर्स अवार्ड’ समारोह में हिंदी व भोजपुरी फिल्मों के चर्चित प्रचारक/पीआरओ संजय भूषण पटियाला को टीवी के पॉपुलर एक्टर हितेन तेजवानी ने ‘वी बी मुंबई सेलेब्स अचीवर्स अवार्ड’ दे कर सम्मानित किया। विदित हो कि इस अवार्ड शो के साथ एक फैशन वाक शो का आयोजन भी किया गया था।

अवार्ड शो के साथ साथ फैशन वाक के इस इवेंट के प्रचार प्रसार के कार्य को संजय भूषण पटियाला ने बखूबी अंजाम दिया। इस खास कार्यक्रम के दौरान आदिल खान दुर्रानी, प्रणव वत्स, और अनवर शेख के साथ कई फ़िल्मी सितारे शामिल हुए।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *