IPS Rakesh Balwal recalled to Manipur, was commanding Srinagar Police

इंफाल 28 Sep, (एजेंसी)-केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश बलवाल को पूर्वोत्तर राज्य में वापस भेजने का फैसला किया है। केंद्र ने वर्तमान में श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात राकेश बलवाल को उनके गृह कैडर मणिपुर में समय से पहले वापस भेजने का आदेश दिया। बलवाल अब हिंसाग्रस्त राज्य की सहायता के लिए मणिपुर में काम करेंगे। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव के लगभग एक महीने बाद कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है।

श्रीनगर पुलिस की कमान संभाल रहे राकेश बलवाल को अब मणिपुर में तैनात किया जाएगा। राकेश बलवाल 2012 बैच के मणिपुर कैडर के अधिकारी हैं। दिसंबर 2021 में उन्हें श्रीनगर में बतौर एसएसपी तैनात किया गया। राकेश बलवाल जम्मू संभाग के उधमपुर जिले के रहने वाले हैं। वह एनआईए के पुलिस अधीक्षक के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। एनआईए के पुलिस अधीक्षक के तौर पर कार्य करते हुए वह 2019 के पुलवामा हमला सहित कई आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच करने वाली टीमों का हिस्सा रहे हैं।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *