Hate speech case BJP MP Ramesh Bidhuri's troubles increase, case handed over to Lok Sabha committee

नई दिल्ली 28 Sep, (एजेंसी)- संसद में अमर्यादित भाषा के उपयोग करने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस मामले को संसद की विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है। अब समिति जांच कर विशेषाधिकार हनन के मामले में बिधूड़ी पर कार्रवाई कर सकती है। बता दें कि बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली पर संसद में अपमानजनक और धार्मिक टिप्पणियां की थीं।

मामले की जांच लोकसभा समिति को सौंपे जाने का बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने स्वागत किया है। बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी का आभार, उन्होंने दानिश अली प्रकरण में लोकसभा सचिवालय की समिति को जांच का जिम्मा सौंपा है, आज यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि लोकसभा में भाजपा का बहुमत है, नहीं तो पहले सदन में ऐसे कई मौके आए, जब किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *