Your chair is like a swing… Rajya Sabha MP Jaya Bachchan took a dig at Speaker Dhankhar

नई दिल्ली 22 Sep, (एजेंसी)- संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन सदन में समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ की चुटकी ली। राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर बहस के दौरान जया बच्चन ने सभापति की कुर्सी की तारीफ की।

राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने मजाकिया अंदाज में सभापति से कहा, आपकी कुर्सी बहुत अच्छी है, जो आगे पीछे झूलती है। उन्होंने कहा, मैं आपको धन्यवाद देना चाहूंगी कि आपने मुझे वहां कुर्सी पर बैठने का मौका दिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब मैं समझी कि आप वहां काफी देर तक कैसे बैठे रह जाते हैं, आपकी कुर्सी झूले की तरह आगे पीछे होती रहती है।

बता दें कि राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान महिला सदस्यों को सभापति की कुर्सी पर बैठने का मौका दिया गया था, जिस दौरान जया बच्चन भी सभापति की कुर्सी पर बैठी थीं, इसके अलावा उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि महिलाओं को आरक्षण देने वाले हम कौन होते हैं। उन्होंने कहा कि हम सब इस बिल को अपना समर्थन देते हैं, लेकिन  इस बिल में अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए भी कोटा होना चाहिए।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *