Bus stuck in strong current of river in Bijnor, UP, all passengers rescued

बिजनौर 15 Sep, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावली थाना इलाके में एक निजी टूरिस्ट बस कोटावाली नदी के तेज बहाव में फंस गयी। हालांकि, इस दौरान सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

नजीबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर थाना मंडावली क्षेत्र में कोटावाली में एक निजी टूरिस्ट बस बीच रोड में पानी के तेज बहाव के कारण फंस गई।

तेज बहाव के बीच सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारी ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को जेसीबी मशीन से सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिर, बस को भी बाहर निकाल लिया गया।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *