*कोटवन चौकी के समीप ट्रक ने मारी टक्कर, भांजे भी हुए घायल*
मथुरा 12 Sep, (एजेंसी)। हाईवे पर कोटवन पुलिस चौकी के निकट एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। भीषण दुर्घटना में बाइक सवार भाई बहन की एवं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला ने मौके पर ही दम तोड दिया जबकि युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दो घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।
घटना मंगलवार की सुबह करीब ग्यारह बजे की है। गांव नगला चिरंजी राल जैंत मथुरा निवासी मनीष सैनी पुत्र हरीश्चंद सैनी अपनी बहन विमलेश पत्नी विष्णु निवासी गांव घिसवाडी पहाडी कामां राजस्थान को छोडने के लिए होडल जा रहा था। बाइक सवार बहन के साथ उसके दो भांजे चार वर्षीय शिवांश एवं तीन साल का प्रीत भी सवार थे। जब वे लोग कोसीकलां से निकलकर कोटवन पुलिस चौकी के समीप पहुंचे तभी पीछे आते एक ट्रक ने बाइक में बुरी तरह टक्कर मार दी।
दुर्घटना इतनी भीषण थी की बाइक सवार दोनों भाई बहन ट्रक के टायर में फंसकर काफी दूर तक घिसते चले गए। जिससे विमलेश की मौत हो गई। जबकि मनीष बुरी तरह से घायल हो गया। उधर बाइक सवार बच्चे छिटककर दूर जा गिरे। घटना के बाद वहां कोहराम मच गया। सडक पर घायल एवं मृतक इधर उधर पडे रहे। यातायात जाम हो गया।
लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। चंद कदमों की दूरी के बाद काफी देर बाद पहुंची कोटवन चौकी पुलिस ने लोगों की मदद से घायल मनीष व दोनों बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां मनीष उम्र करीब 18 वर्ष ने दम तोड दिया। जबकि दोनों बच्चे चार वर्षीय शिवांश एवं तीन साल का प्रीत गंभीर रूप से घायल हो गए। दारोगा तेजेंद्र सिंह को घटना के घंटों बाद तक घटना की पूरी जानकारी नहीं थी। वे अग्रिम कार्रवाई की बात को दोहराते नजर आए।
***********************