23 pigeons killed in Karnataka due to old enmity

हुबली  ,11 सितंबर (एजेंसी)। कर्नाटक के हुबली शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने पुरानी दुश्मनी के चलते 23 कबूतरों को मार डाला।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कबूतरों की गर्दनें काट दी। सभी कबूतर राहुल डंडेली के थे। डेंडेली पिछले छह महीने से कबूतरों को पाल रहा था।

बदमाशों ने परिसर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने घोंसलों को भी नष्ट कर दिया था। पीडि़त ने हुबली उपनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और संदेह जताया कि यह कृत्य पुरानी दुश्मनी का नतीजा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

***********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *