168 passengers narrowly escaped… Air Asia plane faced technical problem as soon as it took off, emergency landing made in Kochi

कोच्चि 11 Sep, (एजेंसी): एयर एशिया के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग होने की बात सामने आई है। 168 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर कोच्चि से बेंगलुरु जा रहे एयर एशिया का विमान यहां कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद वापस लौट आया।

हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि रविवार देर रात बेंगलुरु के लिए रवाना हुई कोच्चि-बेंगलुरु फ्लाइट में रात 11.15 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी समस्या आ गई। बाद में जांच में पता चला कि विमान में हाइड्रोलिक समस्या थी।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *