Greater Noida Two people sleeping in the verandah of their house were attacked with a shovel, one dead.

ग्रेटर नोएडा 07 Sep, (एजेंसी) । ग्रेटर नोएडा के एक गांव में घर के बाहर सो रहे दो लोगों पर अज्ञात हमलावरों ने बीती रात फावड़े से हमला बोल दिया और उन्हें काटने का प्रयास किया। इस घटना में एक की मौत हो गई है, दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।

परिजनों ने गुरुवार सुबह देखा तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। फिर उन्होंने पुलिस को सूचित किया गया।

ये मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर के बल्लूखेड़ा गांव का है।

पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है और मामले की गहनता से जांच हो रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुतबिक, ग्राम बल्लू खेड़ा में श्रीराम कुमार (55 वर्ष) एवं विक्रमादित्य (45 वर्ष) गांव के बाहरी किनारे पर बने हुए घेर में सोए हुए थे। रात में किसी ने फावड़े से इन दोनों पर वार कर चारपाई पर ही घायल कर दिया। जिसमें रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विक्रमादित्य को घायल अवस्था में यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस घटना के संबंध में उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि में हुए विवाद को लेकर गहराई से छानबीन की जा रही है।

आशंका है कि रंजिशन दोनों पर हमला किया गया है।

गुरुवार सुबह जब स्वजन वहां पहुंचे तो दोनों को लहूलुहान पाया। दोनों की हालत देखकर चीख पुकार मच गई जिसके चलते गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर रामकुमार को मृत पाया गया जबकि विक्रमाजीत की हालत काफी नाजुक है।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *