रामगढ़, 21.04.2022 – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज जेएमएम के वरीय नेता श्री फागु बेसरा की सुपुत्री के विवाह एवं उनके सुपुत्र के विवाह रिसेप्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु रामगढ़ जिला के हेसागढ़ा स्थित उनके आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री फागु बेसरा की सुपुत्री चांदमुनि बेसरा को सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।
मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने श्री फागु बेसरा के सुपुत्र श्री राजेश बेसरा एवं पुत्रवधू श्रीमती शीला हेंब्रम को सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं तथा नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। मौके पर श्री फागु बेसरा के परिवार के अन्य सदस्य एवं रिश्तेदार भी उपस्थित थे।
इससे पहले जोरा करम, बीस माइल फुटबॉल मैदान हेसागढ़ा स्थित अस्थायी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का आगमन होते ही सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर जेएमएम रामगढ़ के जिला अध्यक्ष श्री विनोद किस्कु, सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजकुमार महतो, श्री विनोद महतो, श्री आलम अंसारी, श्री राजेश टुडू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
*************************************
इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश
इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना
इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..
इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य
इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प
इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल
इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने
इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के मायने
इसे भी पढ़ें : संकटकाल में नयी चाल में ढला साहित्य