Aircraft going from Bhopal to Mumbai malfunctioned, flight canceled, passengers created ruckus

भोपाल 06 Sep, (एजेंसी)। भोपाल से मुंबई जा रही इंडिगो की नाइट फ्लाइट में मंगलवार देर रात को अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते विमान टेकआफ नहीं हो सका और फ्लाइट को ऐनवक्त पर निरस्त करना पड़ा। फ्लाइट निरस्त होने से परेशान यात्रियों ने देर रात को ही एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। इंडिगो प्रबंधन रात को वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर सका, इस कारण यात्री नाराज दिखे।

इंडिगो की रात की उड़ान निर्धारित समय से आधे घंटे की देरी से मुंबई से भोपाल पहुंच गई थी। मुंबई से भोपाल आने वाले यात्रियों को कोई परेशान नहीं हुई, लेकिन जब यही उड़ान भोपाल से मुंबई जाने को तैयार थी, उसी समय विमान के इंजन में खराबी आ गई। तकनीकी खराबी के कारण पहले उड़ान को होल्ड किया गया।

यात्रियों को लगा कि कुछ समय में विमान टेकआफ होगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रात्रि करीब 12 बजे कंपनी ने उड़ान निरस्त करने की घोषणा कर दी लेकिन यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकी। कई यात्रियों ने इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए जमकर हंगामा किया। यात्रियों को होटल में ठहराने की व्यवस्था भी नहीं हो सकी।

कई यात्रियों ने टिकट निरस्त करवा दिए। वहीं कुछ यात्री सुबह तक एयरपोर्ट पर बैठे रहे। यात्रियों को सुबह की उड़ान से मुंबई भेजा गया। एयरपोर्ट अथारिटी को इंडिगो ने सूचना दी कि तकनीकी कारणों से उड़ान को निरस्त करना पड़ा।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *