Congress is not only anti-Sanatan but also anti-national Malviya

नई दिल्ली 05 Sep, (एजेंसी) । भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए जयपुर में बुलाई गई कांग्रेस की बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक अराधना मिश्र द्वारा कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ‘भारत माता की जय’ की बजाय ‘कांग्रेस जिंदाबाद’ का नारा लगाने को कहने की आलोचना करते हुए यह आरोप लगाया है कि कांग्रेस सनातन विरोधी ही नहीं राष्ट्रविरोधी भी है

मालवीय ने कहा, जिस पार्टी के नेताओं की मानसिकता देश विरोधी हो, वो पार्टी देश का क्या भला करेगी ? मालवीय ने कहा कि कांग्रेस का पतन तय है।

अमित मालवीय ने मंगलवार को एक खबर शेयर हुए एक्स ( पहले ट्विटर ) कर कहा, ” कांग्रेस सनातन विरोधी ही नहीं राष्ट्रविरोधी भी है। जयपुर में आयोजित पीसीसी की बैठक में पर्यवेक्षक अराधना मिश्रा ने भारत माता की जय बोलने पर आपत्ति जताई, कहा ये अनुशासनहीनता है।

जिस पार्टी के नेताओं की मानसिकता देश विरोधी हो, वो पार्टी देश का क्या भला करेगी? कांग्रेस का पतन तय है। ”

**************************

 

Leave a Reply