Post production of Pan India star Prabhas' new film 'Saalar Part 1-Ceasefire' continues at a fast pace

04.09.2023  –   होम्बले फिल्म्स के बैनर तले निर्मित पैन इंडिया स्टार प्रभास की नई फिल्म ‘सालार:पार्ट 1-सीज़फ़ायर’ अब बहुत जल्द सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। इस फिल्म की एक छोटी सी झलक जारी किए जाने के बाद से  सिनेप्रेमियों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ी हुई  है और तब से दर्शक इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स इस मेगा-एक्शन एंटरटेनर फिल्म को थिएटर्स में उतारने के लिए फुल रफ्तार से काम में जुटे हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने इस बात का भी ध्यान रखा है कि फिल्म की क्वालिटी के साथ किसी भी तरह का कोई कॉम्प्रोमाइज न हो और दर्शकों तक बेस्ट सिनेमा पहुंचे।

यह फिल्म केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील और बाहुबली स्टार प्रभास के बीच पहले सहयोग का प्रतीक है। इसलिए निर्देशक प्रशांत नील ‘सालार: पार्ट 1 – सीजफायर’ के फाइनल आउटपुट के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने हर चीज को परफेक्ट बनाने के लिए प्राथमिकता देने के लिए पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम तेजी से करने का फैसला किया है। फिल्म को लेकर चर्चा तेज है। हालांकि, दर्शकों तक बेस्ट फिल्म पहुंचाने को सुनिश्चित करने के लिए नवंबर में फिल्म रिलीज की संभावना अधिक है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *