On completing 12 years in the TV industry, Falak Naaz said - People remember my work.

03.08.2023 (एजेंसी)  – ससुराल सिमर का, भारत के वीर पुत्र : महाराणा प्रताप और राम सिया के लव कुश में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस फलक नाज ने टीवी इंडस्ट्री में 12 साल पूरे कर लिए हैं।12 साल पूरे करने पर उन्होंने कहा, मैं कहूंगी कि अपनी जर्नी के दौरान मैंने कई खूबसूरत किरदार निभाए हैं, मैं हमेशा अपने काम को लेकर चयनात्मक रही हूं और मेरा मानना है कि मैंने अच्छा काम किया है।

लोग मेरे काम को याद करते हैं और यह सब ससुराल सिमर का शो से शुरू हुआ, जो सबसे बड़ा है क्योंकि इसने मुझे सबके सामने जान्हवी के रूप में पहचान दिलाई।उन्होंने कहा, मैंने ऐसे खूबसूरत किरदार निभाए हैं, जिन्हें लेकर मैं कह सकती हूं कि युवा लोग, विशेष रूप से देवकी में मेरे किरदार को पसंद करते हैं। मुझे वह भूमिका निभाने में बहुत मजा आया।फलक नाज ने बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लिया था, लेकिन शो के बीच में ही वह घर से बेघर हो गई।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *