Saffron flags put up outside Mumbai airport before the third meeting of I.N.D.I.A alliance, written - Hindutva is our identity

मुंबई 31 Aug. (एजेंसी): लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। वहीं, भाजपा को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों के गठबंधन I.N.D.I.A ने भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर विपक्षी पार्टियों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक वीरवार को मुंबई में होने जा रही है।

I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने गुरुवार को मुंबई हवाई अड्डे के बाहर उद्धव की तस्वीरों के साथ भगवा झंडे लगाए। इस संबंध में भारतीय कामगार सेना (यूबीटी) के सचिव संतोष कदम ने कहा कि हमने मुंबई हवाई अड्डे पर भगवा झंडे लगाए हैं। यह हमारी पहचान है।

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व हमारी पहचान है और भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं। गठबंधन के बाकी साथी भी इस पर सहमत होंगे। बता दें कि I.N.D.I.A गठबंधन के 26 साझेदारों की दो दिवसीय बैठक गुरुवार को देश की वाणिज्यिक राजधानी में शुरू होगी।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *