लखनऊ,19 अप्रैल (आरएनएस)। दबंगों के उत्पीडऩ के शिकार रायबरेली जिले के जगतपुर निवासी विपुल पासी ने सपा प्रदेश मुख्यालय में परिवार समेत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। विपुल ने अखिलेश यादव को दबंगों द्वारा उसे अगवाकर तथा अपने पैर चटवाने जैसे अमानवीय कृत्य के लिए मजबूर करने की पीड़ा बताई। अखिलेश यादव ने पीडि़त के प्रति सहानुभूति जताते हुए उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सपा उन वंचितों के साथ खड़ी है, जिन पर सत्ता अत्याचार कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री आरकेचौधरी, ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी, विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पाण्डेय, रायबरेली के सपा जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव तथा जिला सचिव एवं राष्ट्रीय पासी सेना के अध्यक्ष संजय पासी मौजूद थे।
पीडि़त विपुल पासी ने बताया कि 10 अप्रैल को गांव का ही एक व्यक्ति उसे बुलाकर ले गया जहां कुछ लोग उसे अपनी गाड़ी में जबरन बिठाकर घर से 5 किलोमीटर दूर जंगल में ले गए। अवैध तमंचा लगाकर उसे गोली मारने की धमकी दी। आरोपी उत्तम सिंह ने उसको अपने पैर चाटने के लिए मजबूर किया और कहा कि तुम्हारे बाप-दादा भी गुलाम थे। पैर चाटने पर विपुल की जान बची। आरोपित ने इसका वीडियो भी खुद बनाया। इस घटना के बाद भी जगतपुर थाने की पुलिस पीडि़त पर समझौता करने का दबाव बना रही थी।
*************************************