I.N.D.I.A.Some more parties will join the alliance, Nitish revealed before the Mumbai meeting

नई दिल्ली 27 Aug. (एजेंसी): विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) पर भाजपा समेत एनडीए के साथी लगातार निशाना साध रहे हैं। इस बीच मुंबई में होने वाली इंडिया की अगली बैठक को लेकर नीतीश कुमार ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि अभी गठबंधन में और भी दल शामिल होने जा रहे हैं।

मीडिया ने जब नीतीश कुमार से ये पूछा कि मुंबई में जो बैठक होने वाली है उस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि क्या सवाल खड़ा हो रहा है हम तो जा रहे हैं। मुझे कुछ नहीं चाहिए व्यक्तिगत, हम तो सबको एकजुट करना चाहते हैं। हम तो शुरू से ही बोलते हैं, कोई क्या बोलता है उससे कोई मतलब नहीं है। कुछ और पार्टियां भी हमारे गठबंधन से जुड़ रही हैं। सब मिलकर कौन-कौन कहां-कहां से चुनाव लड़ेगा ये सब जल्दी तय करने की कोशिश होगी।

जब मीडिया ने ये कहा कि भाजपा के नेता ये कह रहे हैं कि आपसे बिहार नहीं संभल रहा है। इसके जवाब में नीतीश ने कहा कि ‘इन सभी बातों का कोई मतलब नहीं है। हमारे बारे में जो भी बोलते हैं मैं ध्यान भी नहीं देता हूं।’ नीतीश कुमार ये दावा कर रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए वो बस सभी को एकजुट करना चाहते हैं।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *