Mann government in preparation to restart mini bus service for villages, Chief Minister gave instructions to officials of transport department

चंडीगढ़ ,25 अगस्त (एजेंसी)। पंजाब के ग्रामीण क्षेत्र के लिए मिनी बस सेवा फिर शुरू करने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को आज इस सम्बन्धी स्कीम का मसौदा तैयार करने और सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया। यहां मुख्यमंत्री दफ़्तर में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में मिनी बस सेवा फिर शुरू करने की योजना बनाई है जिससे जहां लोगों को आवाजाही के लिए सुविधा मिले, वहीं पढ़े-लिखे नौजवान बस परमिट लेकर अपना रोजग़ार चला सकें।

भगवंत मान ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस स्कीम का मुकम्मल मसौदा तैयार करने और इस सम्बन्धी पंजाब भर में एक सर्वेक्षण करवाया जाए जिससे संभावित रूटों की निशानदेही यकीनी बनाई जा सके।

मिनी बस सेवा को आम लोगों के लिए वरदान बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्कीम जहाँ आवाजाही सहूलतों को सुचारू करने में सहायक साबित होगी, वहीं इससे पढ़े-लिखे बेरोजगार नौजवानों को रोजग़ार का मौका मिलेगा और वह पर्मिट लेकर बस सेवा की शुरुआत कर सकेंगे।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इस योजना का मसौदा बारीकी से तैयार किया जाये और पूरे पंजाब में सर्वेक्षण करवाया जाये जिससे संभावित रूटों की निशानदेही यकीनी बन सके। मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ धार्मिक स्थानों के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने के बारे भी चर्चा की जिससे इन स्थानों की यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा दी जा सके।

उन्होंने कहा कि पंजाब में धार्मिक स्थानों के दर्शनों के लिए बहुत श्रद्धालू आते हैं और आवाजाही का पुख़्ता प्रबंध न होने के कारण उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भगवंत मान ने कहा कि श्रद्धालुओं की दिक्कत दूर करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

*******************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *