Heavy rain wreaks havoc in Mandi's Seraj, many houses destroyed... 6 people died

गोहर ,23 अगस्त (एजेंसी)। मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में रात से जारी भारी बारिश से 6 लोगों की मौत की सूचना है। इसमें कुकलाह में एक, अनाह में एक, जैंसला में 2 और कलहणी पंचायत में 2 लोग काल का ग्रास बने हैं। कशौड़ पंचायत में कई घर जमींदोज हो गए हैं जबकि उपमंडल गोहर, बालीचौकी तथा थुनाग क्षेत्रों की विभिन्न पंचायतों में 100 से अधिक रिहायशी मकानों के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों ने सुबह से रैस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था। फिलहाल कल्हनी में रैस्क्यू सफल हुआ है जबकि अनाहा और जैंसला के लिए एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई है। वहीं इलाके में 2 दर्जन से अधिक गऊशालाएं ढह और बह गई हैं। कशौड़ और कल्हनी पंचायतों में 7 मवेशी तथा 30 से अधिक भेड़ें मलबे में दब व बह गई हैं।
45 से अधिक मुख्य व लिंक सड़क मार्ग अवरुद्ध

सराज में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन, चट्टानों व पेड़ों के गिरने से सराज के 45 से अधिक मुख्य व लिंक सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिस कारण घटना स्थल तक पहुंचने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे गोहर विद्युत मंडल के 345 ट्रांसफार्मर बंद रहे जबकि दोपहर बाद डिवीजन के सभी 695 ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति ठप्प रही। बारिश से प्रभावित हुई सेवाओं को बहाल करने के लिए विभागों के अधिकारी व कर्मचारी युद्ध स्तर पर डटे हुए हैं।

क्या कहते हैं डीसी मंडी

डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि भारी बारिश के चलते सराज के कुकलाहा पंचायत में एक युवक की मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर घायल हुआ है। ग्राम पंचायत कल्हनी के डंगैल गांव में मकान पर आए मलबे में एक व्यक्ति और एक युवक के दबने से मौत हो गई है। जैंसला पंचायत में मकान के ढहने से 2 महिलाओं की मौत हो गई है जबकि अनाह पंचायत के झौट में एक व्यक्ति के दबने से मौत हो गई है।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *