Baddi's main bridge succumbed to rain, Chandigarh-Haryana's connection broken

मानपुरा ,23 अगस्त (एजेंसी)।  औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-चंडीगढ़ व हरियाणा को आपस में जोडऩे वाला बद्दी का मुख्य पुल मंगलवार रात को हुई भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। यही नहीं, पंजाब-चंडीगढ़ व बद्दी को आपस में जोडऩे वाला नवांनगर पुल भी तेज बारिश से हिल गया व एहतिहातन आज सुबह इस पुल पर एक तरफ की ट्रैफिक रोककर रखनी पड़ी। इसके अलावा बालद नद्दी में तेज बहाव के चलते झाड़माजरी में बालद नदी के किनारे लगे दर्जनों उद्योगों को खतरा बना हुआ है वहीं लोरियल उद्योग द्वारा झाड़माजरी में बनाया श्मशानघाट भी इस बारिश के चपेट में आकर काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया। यही नहीं, अगर यह बारिश लगातार रहती है तो एसपी कार्यालय को भी नुक्सान पहुंच सकता है।

बारिश से मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ी क्षेत्रों को काफी नुक्सान

बीती रात को हुई तेज बारिश ने जहां पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़ को आपस में जोडऩे बाले बद्दी पुल के बीच के पिल्लरों को अलग कर दिया, वहीं इस बारिश ने मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों को भी काफी नुक्सान पहुंचाया है। आलम यह है कि दून विस क्षेत्र के तहत पड़ती सभी पहाड़ी पंचायतों में सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं व पहाड़ों का मलबा सड़कों की तरफ बढ़ रहा है।

बीबीएन के उद्योगों को झेलना पड़ेगा नुक्सान

बद्दी पुल के क्षतिग्रस्त होने का सबसे अधिक नुक्सान बीबीएन के उद्योगों केा हुआ है। पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते उद्योगों में पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ से आने वाला स्टाफ व कामगार न पहुंच पाने के चलते दर्जनों उद्योगों में काम न के बराबर था। इसके अलावा पुल के टूटने से अब उद्योगों को बाहर से कच्चा माल मंगवाने व तैयार माल भेजने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *