Shimla Couple killed by landslide in Shol village, people's wounds heal again

शिमला ,23 अगस्त (एजेंसी)। शिमला के समीप बल्देयां के शोल गांव में प्रवासी दंपति की भूस्खलन के कारण मौत हो गई है। इस हादसे ने एक बार फिर लोगों के जख्मों को हरा कर दिया है। पुलिस चौकी मशोबरा के तहत सूचना मिली कि शोल गांव में कंस्ट्रक्शन साइट में काम कर रहा एक दंपति भूस्खलन के कारण दब गया है। पति-पत्नी के शव मलबे से बरामद कर लिए गए हैं।

मृतकों की पहचान झालू औरांव (28) पुत्र रांघा औरांव निवासी गांव कैरागानी डाकघर तबेला तहसील चैनपुर जिला घुमला झारखंड व उसकी पत्नी राजकुमारी देवी (21) के रूप में हुई है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि मृतक ठेकेदार हरिओम शर्मा के पास लेबर का काम करते थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *