धर्मशाला ,23 अगस्त (एजेंसी)। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत लगते कोटला में बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिला। बादल फटने के कारण कोटला के कई घरों में मलबा घुस जाने से काफी नुक्सान हुआ है। वहीं तबाही को देखते हुए लोगों के घर खाली करवाए गए हैं।
बता दें कि कोटला बाजार में तेज बारिश से भारी मलबा रिहायशी इलाके में आ गया है।
करीब 30 घरों इसकी चपेट में आए बताए जा रहे हैं। वहीं प्रभावित लोगों को सामुदायिक भवन कोटला व विद्युत कार्यालय के भवन में शिफ्ट किया गया है। कोटला में बादल फटने की सूचना के बाद नायब तहसीलदार व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गए हैं तथा स्थानीय युवाओं के साथ राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
******************************