Kharge will address public meeting in Sagar, Madhya Pradesh today

सागर 22 Aug. (एजेंसी): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज अपने एकदिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान प्रदेश के सागर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी उनके साथ रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार खड़गे सुबह भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद खड़गे और कमलनाथ भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा सागर जाएंगे। दोनों वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस सभा में विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, सांसद विवेक तन्ख़ा, नकुलनाथ, राजमणि पटेल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। खड़गे और कमलनाथ दोपहर को सागर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर भोपाल जाएंगे।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *