Bomb slips in Air India flight from Birmingham to Amritsar airport, stir

अमृतसर ,21 अगस्त (एजेंसी)। अमृतसर एयरपोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। खबर बम की सूचना को लेकर है जोकि एक पर्ची से मिली। सोमवार को बर्मिंघम से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी वाली पर्ची मिली है।

यह पर्ची विमान के टॉयलेट में सफाई कर्मचारी को मिली। इस पर्ची पर बम लिखा हुआ था। पर्ची मिलने से अफरा-तफरी मच गई। फिर तलाशी अभियान चलाया गया और जांच के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

हालांकि खबर लिखे जाने तक फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी थी। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 8 बजे बर्मिंघम से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या ्रढ्ढ118 अमृतसर के गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई।

इसके बाद सभी यात्री चेक आउट कर गए। यात्रियों के चले जाने के बाद विमान को हैंगर में लगाकर साफ-सफाई का काम चल रहा था। इसी दौरान बम वाली पर्ची मिली।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *