Teacher shot on morning walk, contractor killed

*बिहार में डबल मर्डर*

बेगूसराय/मोतिहारी,20 अगस्त (एजेंसी)। बिहार में एक बार फिर दिल दिहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बिहार में डबल मर्डर से फिर सनसनी फैल गई है। पहले मामले में बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक रिटायर शिक्षक की मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी है।

घटना बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत के फतेहा रेलवे स्टेशन के समीप की है। वहीं दूसरी वारदात पूर्वी चंपारण में हुई जहां बाइक सवाल बदमाशों ने एक ठेकेदार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने घटना को चकिया थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार रिटायर शिक्षक की हत्या को लेकर कई चौंकाने वाले खुलाले सामने आ रहे है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश को घटना को अंजाम दिया गया है।

घटना की सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची गई है। पुलिस जांच अधिकारी उदय प्रसाद ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

उधर, पूर्वी चंपारण में बेखौफ अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अपराधियों ने ठेकेदार को 2 गोली सीने में मारी है, जिसके बाद लोगों ने ठेकेदार राजीव कुमार को मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बना हुआ है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *