Rajshree Production House's new film 'Dono' will be released in theaters on October 5

20.08.2023  –  राजश्री प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड अपनी 59वीं फिल्म ‘दोनों’ को जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत कर रही है। ‘दोनों’ का निर्देशन अवनीश एस बड़जात्या ने किया है। कमल कुमार बड़जात्या, स्वर्गीय राजकुमार बड़जात्या और अजीत कुमार बड़जात्या ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। सूरज आर. बड़जात्या फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं।

राजश्री प्रोडक्शन हाउस ने नवोदित कलाकारों को चांस देने की, अपनी 75 साल की परंपरा को अपनी इस नई फिल्म में भी कायम रखा है। नवोदित राजवीर देओल और पलोमा स्टारर फिल्म ‘दोनों’ का टीजर और गाना सिनेप्रेमियों के दिलों को छू गया है। लोगों को राजवीर देओल और पलोमा के बीच की केमेस्ट्री काफी अट्रैक्ट कर रही है और उन्हें इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार है।

इसी बीच मेकर्स ने इस बात की घोषणा कर दी है कि फिल्म ‘दोनों’ 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *