भीलवाड़ा ,19 अगस्त (एजेंसी)। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपूर ने पार्षद राजेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा दायर अवमानना के एक मामले में जिला कलेक्टर आशीष मोदी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक व आयुक्त हेमाराम को नोटिस जारी कर 03 अक्टूंबर तक जवाब तलब किया है।
जानकारी के अनुसार पार्षद राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने 14 मार्च 2023 को दिये आदेश की अनुपालना नहीं करने पर जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि के खिलाफ अवमानना याचिका लगाई। जिसमें बताया गया कि शहर में 28 जगह बिना स्वीकृति एवं पार्किंग की व्यवस्था के बिना अवैध निर्माण किये गयें। जिन्हें हटाने की मांग की गई थी।
राजस्थान उच्च न्यायालय ने मामले में मुख्य सचिव युडीडी हरीश कुमार शर्मा, प्रमुख शासन सचिव केसी मीणा, टी रविकांत, निदेशक अजमेर आलोक जैन, आयुक्त हेमाराम, सभापति राकेश पाठक व अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
****************************