Privileges Committee of Lok Sabha may summon Adhir Ranjan Chowdhary on August 30

नई दिल्ली,18 अगस्त (एजेंसी)। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के मसले पर सदन की विशेषाधिकार समिति की शुक्रवार को हुई पहली बैठक में यह फैसला किया गया है कि कांग्रेस सांसद चौधरी को समिति के सामने पेश होकर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने का मौका दिया जाए।

सूत्रों के मुताबिक, विशेषाधिकार समिति लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को अपना पक्ष रखने के लिए 30 अगस्त को समिति के सामने पेश होने के लिए बुला सकती है।

हालांकि, तारीख को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर अंतिम फैसला होना बाकी है।

आपको बता दें कि संसद के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर 10 अगस्त को सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को सदन से निलंबित करते हुए उनके मामले को सदन की विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया था।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा 10 अगस्त को ही लोकसभा में पेश किए गए प्रस्ताव को सदन द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उसी दिन अधीर रंजन चौधरी द्वारा सदन में लगातार किए जा रहे व्यवहार की जांच का मामला सदन की विशेषाधिकार समिति को भेजते हुए समिति की रिपोर्ट आने तक उन्हें सदन से निलंबित करने की घोषणा कर दी थी।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *