नई दिल्ली , 18 अगस्त (एजेंसी)। बिहार के अररिया जिले में हमलावरों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात सुबह चार बजे की है और हमलावर पत्रकार के आवास पर सुबह चार अपराधी पहुंचे और पत्रकार को जगाकर सीने में गोली मार दी। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस मामले पर नीतीश सरकार को घेरा और कहा कि फिर से बिहार में गुंडाराज और जंगलराज की वापसी हो गई है।केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार में पत्रकार-पुलिस कोई सुरक्षित नहीं है और बिहार सरकार को शर्म आनी चाहिए।
अश्वनी कुमार चौबे ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश-तेजस्वी के संरक्षण में अपराधियों-गुंडों के हौसले सातवें आसमान पर है और अब हमारे पत्रकार बंधु भी सुरक्षित नहीं हैं। बिहार के अररिया में दिन दहाड़े घर में घुसकर पत्रकार विमल यादव की हत्या कर दी गई। इसके जिम्मेदार कुर्सी कुमार हैं। कानून व्यवस्था का मजाक बना रखा है, चचा-भतीजे ने। उन्होंने कहा कि बिहार में आए दिन आम जनों की हत्याएं हो रही है। सरेआम पुलिस-पत्रकार को मारा जा रहा है। घमंडिया गठबंधन की सरकार में माफियाओं का राज चल रहा है।
केंद्रीयमंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि आज बिहार क्राइम स्टेट बन गया है। चाचा भतीजे की सरकार सत्ता सुख में मगन हैं और अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं। जैसे ही इस घटना की जानकारी बाहर लोगों को हुई तो बवाल मच गया. पहले रानीगंज में लोगों ने हंगामा किया फिर अररिया पोस्टमार्टम स्थल पर भी हंगामा हुआ। अभी मौके पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी है. एसपी से लेकर स्थानीय सांसद भी पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि विमल को गोली लगने के बाद उनकी पत्नी ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया।
मौके पर पहुंचे लोगों ने रानीगंज थाना को इसकी सूचना दी। जिसपर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पहुंचे। आनन-फानन विमल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया।
*******************************