इंदौर,18 अगस्त (एजेंसी)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में कुत्ता घुमाने को लेकर हुए विवाद में बैंक के सुरक्षा कर्मी ने गोलियां चला दी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खजराना थाना क्षेत्र के कृष्ण बाग कॉलोनी में बैंक का गार्ड कुत्ते को घुमा रहा था, इसी दौरान उसका पडोसी से विवाद हो गया। यह घटना गुरुवार की रात को लगभग 11 बजे की है।
विवाद के बाद बैंक गार्ड राजपाल राजावत अपने घर गया और उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से छत पर पहुंचकर गोलियां चला दी। गोली राहुल वर्मा और विमल आमचा को लगी और उनकी मौत हो गई, वहीं छह लोग घायल हो गए।
इंदौर जोन दो के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि राजपाल सिंह राजावत सुखलिया के एक बैंक में गार्ड है। उसका कुत्ते को घुमाने को लेकर विवाद हुआ। इस पर राजपाल ने छत पर जाकर गोलियां चला दी, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बंदूक को भी जब्त कर लिया गया है।
****************************