*दिल्ली पुलिस ने हाइेकोर्ट को बताया*
नई दिल्ली ,17 अगस्त (आरएनएस)। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया कि महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों के तहत राष्ट्रीय राजधानी के संवेदनशील इलाकों में रणनीतिक रूप से कुल 6,630 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की खंडपीठ दिसंबर 2012 में चलती बस में 23 वर्षीय महिला के साथ हुए दुखद सामूहिक बलात्कार के बाद 2012 में शुरू की गई एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई कर रही थी।कोर्ट को बताया गया कि इन कैमरों की निगरानी 50 मास्टर कंट्रोल रूम के जरिए की जा रही है.
सुनवाई के दौरान इन सीसीटीवी कैमरों को सपोर्ट करने वाले खंभों पर पैनिक बटन लगाने के संबंध में एक अतिरिक्त प्रस्ताव पर चर्चा की गई.संकट में फंसी महिलाओं की सहायता करने के उद्देश्य से यह सुझाव अधिवक्ता मीरा भाटिया द्वारा सामने रखा गया था, जिन्हें इस मामले में अदालत की सहायता के लिए न्याय मित्र के रूप में नियुक्त किया गया था।
इस सुझाव के जवाब में, दिल्ली पुलिस ने प्रस्ताव पर विचार करने की इच्छा व्यक्त की और इसकी व्यवहार्यता का मूल्यांकन करने के लिए कुछ समय का अनुरोध किया।इसके बाद अदालत ने पुलिस को कैमरे के बुनियादी ढांचे में पैनिक बटन को शामिल करने के विचार का आकलन करने के लिए चार सप्ताह की अवधि दी।मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को रखी गई है।
*************************