Heated argument in Delhi Assembly, BJP MLA asked the minister to sit with tape on his face

नई दिल्ली,17 अगस्त (एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को भाजपा नेताओं और आप विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

यह नोकझोंक उस समय हुई जब भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जब वे बोलते हैं तो मंत्री सौरभ भारद्वाज को डर लगता है इसलिए उन्हें मुंह पर टेप लगाकर चुपचाप बैठना चाहिए।

विजेंद्र गुप्ता ने मंत्री से कहा कि अपने मुंह पर टेप लगाओ और बैठो।

विजेंद्र की इस टिप्पणी से तीखी बहस हुई और उपसभापति राखी बिड़ला ने उनसे अपने शब्द वापस लेने को कहा।
राखी बिड़ला ने कहा कि यह बात कहने का उचित तरीका नहीं है। कुछ मिनट के हंगामे के बाद गुप्ता ने कहा कि वह अपने शब्द वापस ले रहे हैं।

गुप्ता ने याचिका समिति के गठन के संबंध में कहा कि इसकी संरचना निष्पक्ष नहीं थी।

प्रत्येक समिति में कम से कम एक विपक्षी सदस्य होना चाहिए। कुछ समितियों में जानबूझकर एक भी विपक्षी सदस्य को शामिल नहीं किया गया है।

उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कमेटी ने विधानसभा में तीन मुद्दों पर चर्चा की।

पहला- सरकारी अस्पतालों में ओपीडी काउंटर, दूसरा- वृद्धावस्था पेंशन और तीसरा- सामुदायिक क्लिनिक।

इनमें से दो मुद्दे मंत्री सौरभ भारद्वाज से जुड़े हैं, जबकि वृद्धावस्था पेंशन का मामला राघव चड्ढा से जुड़ा है।

भाजपा नेता विजेंद्र इन तीनों मुद्दों पर थे, तभी उन्होंने यह टिप्पणी की, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

इस बीच दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *